Thursday, 28 May 2015

भीगी भीगी....

भीगी भीगी दो निगाहें, सहमे-सहमे लबों का जोड़ा
जुल्फें सावन सी घनेरी, सूरत पे हया का बसेरा..

तेरे बदन की चांदनी से मौसम में फैला है उजाला
तेरे शबाब की आग में जलकर रोज आता है सबेरा..

दिल की एक नाजुक कली पे दर्द के शबनम रखे हैं
मुसकानों की खुशबू में छुप जाता है हर गम तेरा..

तन्हा सी मुसाफिर हो तुम, तेरी अदाओं में है उदासी
कोरे कागज सा सादा मन, तुम ही तो सपना हो मेरा..

http://hottystan.blogspot.in/

Tuesday, 26 May 2015

जिन्दगी में दो चीजें....


जिन्दगी में दो चीजें कभी मत कीजिए...

झूठे आदमी के साथ प्रेम, 

और सच्चे आदमी के साथ गेम...!

http://hottystan.blogspot.in/

Sunday, 24 May 2015

तेरे हाथों से जब....

तेरे हाथों से जब छूट जाएंगे हम 
आईने की तरह टूट जाएंगे हम..

तेरे आंगन में कोई परिंदा नहीं 
तेरे पिंजरे में आ रह जाएंगे हम..

आज बारिश हुई है बड़े जोर की 
ऐसा लगता है कि आज रोएंगे हम..

बख्श दे मुझको जन्नत ऐ नाजनीं 
तुझे पहलू में ले मर जाएंगे हम..

http://hottystan.blogspot.in/

Sunday, 26 April 2015

संदेह से देखना....

संदेह से देखना तेरी आदत है, पर मेरी यारी भी देख..
खामियां मुझ में लाख सही, पर मेरी वफादारी भी देख..
यूँ न कर मुझे अलग खुद से , मेरी लाचारी भी देख..
ले झुकी तेरे कदमों  में , तेरे आगे सब हारी भी देख..

http://hottystan.blogspot.in/

Sunday, 19 April 2015

मोहब्बत मे....

मोहब्बत मे इम्तेहान वफादारियों का हो ,
आशिकों में हो ये बहस कि बेवफा कौन है...?
यह फैसला तो वक़्त भी शायद न कर सके ,
सच कौन बोलता है अदाकार कौन है.........?

http://hottystan.blogspot.in/

Friday, 17 April 2015

ये मौसम भी...


ये मौसम भी कितना प्यारा है ,

करती ये हवायें कुछ इशारा है ,


ज़रा समझो इनके जज्बातों को,


किसी ने दिल से आपको पुकारा है ,


http://hottystan.blogspot.in/

Friday, 10 April 2015

बेगानों से गुजर...


बेगानों से गुजर जाते है कोई बात नहीं होती।

हम उनसे रोज मिलते हैं मगर मुलाक़ात नहीं होती।

सूखे बंजर खेत जैसी जिंदगी बेहाल है...

घटाएं घिर तो आती है मगर बरसात नहीं होती।

http://hottystan.blogspot.in/