कुछ पल जो बीते अपने दोस्तों के साथ,
कुछ यादगार लम्हे जो याद आये तो आँख भर आये,
कुछ मीठा मीठा दर्द जो दे खुशियां हज़ार,
Google+ Followers
Thursday, 11 December 2014
तुम पल पल मुझसे....
तुम पल पल मुझसे लड़ते, हो फिर भी क्यों अच्छे लगते हो...
बात है शर्मीली सी, फिर कहने से क्यों डरते हो.. लो आज तुम्हें ये कह डाली, तुम अपने अपने से लगते हो...