Wednesday, 31 December 2014

कभी मेरे दर पे....

कभी मेरे दर पे तू भूलकर आता भी नहीं..

अपनी कोई दर्द भरी दास्तां सुनाता भी नहीं..

तेरे साये को भी मालूम नहीं मेरा नाम-पता,
जुबां तो है मगर तू मुझसे पूछता भी नहीं..

तू बता दे मुझे सच क्या है और झूठ क्या,
मैं क्या जानूंगी जब तू कहीं बोलता भी नहीं..

मैं सोचूं भी तो तू मुझको कहां मिलता है,
मुझे खोने के खयाल से तू डरता भी नहीं..

http://hottystan.mywapblog.com/

Tuesday, 30 December 2014

तुम्हारे साथ बीते...

तुम्हारे साथ बीते वक़्त में ,
हम वक़्त का कोई हिसाब नहीं रखते, हम बस लम्हे को जीते हैं,
इससे आगे का कोई ख़्वाब नहीं रखते..

http://hottystan.mywapblog.com/



Monday, 29 December 2014

कश्तियाँ उन्ही की...

कश्तियाँ उन्ही की डूबती है जिनके ईमान डगमगाते हैं..
जिनके दिल में नेकी होती है वो हरदम झूमते गाते हैं..

http://hottystan.mywapblog.com/


 

लुटा चुकी हूँ....


लुटा चुकी  हूँ बहुत कुछ, अपनी जिंदगी में यारो;

मेरे वो ज़ज्बात तो ना लूटो, जो लिख के बयाँ करती हूँ।

http://hottystan.mywapblog.com/


Sunday, 28 December 2014

कभी...वक्त मिले....

'कभी...वक्त मिले तो रखना कदम , 
मेरे दिल के आगंन में ! 
हैरान रह जाओगे...मेरे दिल में , 
अपना मुकाम देखकर"'!!!! 

http://hottystan.mywapblog.com/

Thursday, 25 December 2014

खोया रहता है....


खोया रहता है जब मन किसी की जुदाई में,

हर चेहरे पे वही चेहरा दिखाई देता है..

हो अकेला या फिर महफ़िल में,

दिल है कि बस उनके करीब रहता है..!


http://hottystan.mywapblog.com/

Monday, 22 December 2014

तुझको छूकर मेरे....


तुझको छूकर मेरे एहसास पे क्या गुजरेगी...

मेरे अंदर यही कोहराम मचा रहता है...

इतना नज़दीक वो पहले न हुआ था मुझसे...


अब बिछड़ जाने का अंदेशा लगा रहता है...


http://hottystan.mywapblog.com/