Saturday, 28 March 2015

कुछ तुम को...

कुछ तुम को सच से नफरत थी,
कुछ हम से न बोले झूट गए,

कुछ लोगों ने उकसाया तुम्हें,
कुछ अपने मुक़द्दर फूट गए,

कुछ खुद इतने चालाक न थे,
कुछ लोग भी हम को लूट गए,

कुछ उम्मीद भी हद से ज्यादा थे,
की मेरे ख्वाब ही सारे टूट गए....

http://hottystan.blogspot.in/

Tuesday, 17 March 2015

तुम नफरतों...

तुम नफरतों के धरने,
क़यामत तक ज़ारी रखो।
मैं मोहब्बत से इस्तीफ़ा,
मरते दम तक नहीं दूंगी।
http://hottystan.blogspot.in/

Thursday, 12 March 2015

हम मेहमान....

हम मेहमान नहीं,,, रौनक-ऐ-महफ़िल हैं..., मुद्दतों याद रखोगे के 
जिंदगी में कोई आयी थी...!!! 

http://hottystan.blogspot.in/

Wednesday, 11 March 2015

मैं क़तरा क़तरा.....

मैं क़तरा क़तरा फ़ना हुयी ,, 
मे ज़र्रा ज़र्रा बिखर गयी ,,
ऐ ज़िन्दग़ी तुझसे मिलते मिलते ,,
मैं अपने आप से बिछड़ गयी ,,
http://hottystan.blogspot.in/

Thursday, 26 February 2015

आईना मेरे चहरे....

आईना मेरे चहरे का शौकीन न हो जाये.. मुहब्बत का दरिया नमकीन न हो जाये.. बस इतना ख्याल रखना हमसफर मेरे,, कही मेरे आँसूओं की तौहीन न हो जाये..

http://hottystan.blogspot.in/

Wednesday, 25 February 2015

जहाँ चाहूँ वहाँ...


जहाँ चाहूँ वहाँ तुम्हे महसूस करती हूँ,

लगता है तुम भी मेरे खुदा हो गए....

http://hottystan.blogspot.in/

इस अजनबी दुनिया.....


इस अजनबी दुनिया में अकेली ख्वाब हूँ मैं,

सवालो से खफा छोटी सी जवाब हूँ मैं,

आँख से देखोगे तो खुश पाओगे,

दिल से पूछोगे तो दर्द की सैलाब हूँ मैं,,,,

http://hottystan.mywapblog.com/