Friday, 28 November 2014

बैठे बैठे खुद....


बैठे बैठे खुद ही मुस्कुरा रहे हो साहिब,,



पागल हो या मोहब्बत की शुरूवात है...!!!

http://hottystan.mywapblog.com/



कभी ये भी...


कभी ये भी कह दो ,,, 
मेरी बिन अधूरे  हो .....!!!

तुम्हारा क्या बिगड़ता है,,,? 
जरा सा झूट कहने में ......!!!

http://hottystan.mywapblog.com/

Wednesday, 26 November 2014

ना हमें ज़िन्दगी....


ना हमें ज़िन्दगी मिलती हे ना मौत मिलती हे ,

ज़िन्दगी के रास्तो पे सिर्फ बेबसी मिलती हे ,

रुला ही देते हे ना जाने क्यों ये दुनियावाले ,

जब भी हमें कोई ख़ुशी मिलती हे ....


http://hottystan.mywapblog.com/

दूरियों का गम नहीं....


दूरियों का गम नहीं,,,, 

गर फ़ासले दिल में न हों....


नज़दीकियाॅ बेकार हैं,,,,

गर दिल में जगह न हो....!!!

http://hottystan.mywapblog.com/


Tuesday, 25 November 2014

लोग कहते हैं...

"लोग कहते हैं कहानी आपकी,,
है व्यथा मेरी, ज़ुबानी आपकी...

"हाले-दिल कहती हूँ पर इक शर्त है,,
आँख में आये न पानी आपकी...

"चंद यादें, चंद आँसू आँख में,,
रह गये हैं बस निशानी आपकी...

"दिल दुखाते हैं मेरा ये लोग सब,,
छेड़ कर बातें पुरानी आपकी...

"तेरा ग़म, तेरी ख़ुशी सब हैं मेरे,,
अपनी लगती ज़िंदगानी आपकी...

http://hottystan.mywapblog.com/

Monday, 24 November 2014

कभी तो होगी मेरी....


कभी तो होगी मेरी क़दर उन्हें तनहाईयों में ...,
दिल्लगी के लिए अभी तो ,बुहत से लोग है उनके इर्द गिर्द..!!

http://hottystan.mywapblog.com/

एक बार मेरी....


एक बार मेरी निगाह में देखकर कह दे,
कि हम तेरे क़ाबिल नही,

क़सम तेरी चलती साँसों की,
हम तुझे देखना तक छोड़ देंगे !

http://hottystan.mywapblog.com/